भिक्खू संघ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पाली और मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर व्यक्त किया आभार

Sun 06-Oct-2024,03:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भिक्खू संघ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पाली और मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर व्यक्त किया आभार
Delhi / New Delhi :

मुंबई के भिक्खू संघ के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और पाली तथा मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के मंत्री मंडल के निर्णय पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

उन्होंने एक्‍स पर एक पोस्ट में लिखा:

“मुंबई के भिक्खू संघ के सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और पाली तथा मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के मंत्री मंडल के निर्णय पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्होंने पाली और बौद्ध धर्म के बीच मजबूत संबंध को याद किया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में और अधिक युवा पाली सीखेंगे।”

“मुंबईतील भिक्खू संघाच्या सदस्यांनी माझी भेट घेतली आणि पाली तसेच मराठी भाषांना अभिजात भाषेचा दर्जा देण्याच्या मंत्रिमंडळाच्या निर्णयाबद्दल आनंद व्यक्त केला. पाली भाषेच्या बौद्ध धर्मासोबतच्या घट्ट नात्याचे त्यांनी स्मरण करून दिले आणि येत्या काळात अधिकाधिक तरुण पाली भाषेविषयी ज्ञान मिळवतील असा विश्वास त्यांनी व्यक्त केला”